
ऊना
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर देश को बेचने का आरोप लगाते हुए ऊना जिला मुख्यालय पर युवा कांग्रेस जमकर गरजी। जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष राघव ठाकुर की अगुवाई में बुधवार को जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान निकली रोष रैली में दर्जनों युवा कांग्रेसियों ने भाग लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
राघव ठाकुर ने कहा कि देश को बेचने के लिए विभिन्न तरह की योजनाओं का आगाज किया जा रहा है और देश को चुनिंदा 5 घरानों को बेचने के लिए योजनाएं चलार्ई जा रही हैं।
यह सब पूरी योजना के साथ किया जा रहा है। मोदी सरकार देश के लोगों को भ्रमित कर रही है। युवा कांग्रेसियों ने पीडब्ल्यूडी रैस्ट हाऊस में एकत्रित होकर रोष रैली का आगाज किया और नारेबाजी करते हुए मिनी सचिवालय पहुंचे। प्रशासन के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा गया।