एमएस डा.जनक राज ने प्रेस वार्ता करके बॉबी पर ही मड़े आरोप

शिमला | टी एन आर
आईजीएमसी में अल्माईटी संस्था के लंगर को बंद करने का मामला गरमाता जा रहा है। युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोमवार को अस्पताल के गेट के बाहर प्रदर्शन किया और जयराम सरकार व आईएमसी प्रबंधन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की गई।
युवा कांग्रेस ने सरकार के इशारे पर सेवा के काम में भी राजनीति करने का आरोप लगाते हुए प्रशासन को उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
इससे पहले आईजीएमसी के एमएस डॉ. जनक राज ने उल्टा अल्माईटी संस्था पर ही छह सालों से बिजली व पानी चोरी और अस्पताल की प्रॉपर्टी पर कब्जा करने के आरोप लगाए।
उन्होंने अल्माईटी संस्था को लोगों द्वारा दिए गए दान की भी जांच की मांग की है। उधर, इस मामले में सोशल मीडिया में सरकार और अस्पताल प्रशासन की जमकर किरकिरी हो रही है। कुछ देर बाद कांग्रेसऔर गुरुद्वारा प्रबंधन भी प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रहा है।