स्वयं सहायता समूहों को उत्पाद बेचने के लिए मिलेगी बेहतर सुविधा

धर्मशाला। उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने सोमवार को राज्य ग्रामीण विकास मिशन के तहत मुख्य डाकघर धर्मशाला में महिला शक्ति केंद्र के काउंटर का शुभारंभ किया। इस शक्ति केंद्र में स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार किए गए उत्पादों को प्रदर्शित करने और बेचने की सुविधा मिलेगी।
उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने कहा कि महिला स्वयं सहायता समूहों को उत्पाद बेचने के लिए बेहतर विपणन की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए कारगर कदम उठाए जा रहे हैं इसी दिशा में धर्मशाला के डाकघर में पहला काउंटर स्थापित किया गया है इसके अलावा जिला के कांगड़ा, पालमपुर तथा देहरा में भी इसी तरह के काउंटर खोले जाएंगे ताकि स्वयं सहायता समूहों को बेहतर सुविधा मिल सके।
स्थानीय उत्पादों को मिलेगी नई पहचान
उन्होंने कहा कि महिला शक्ति केंद्रों के काउंटर पर ग्रामीण विकास विभाग के तहत गठित स्वयं सहायता समूह अपने उत्पाद बेचने के लिए रख सकते हैं, इस काउंटर पर उत्पादों की बिक्री के बाद धनराशि सीधे स्वयं सहायता समूहों को हस्तांतरित की जाएगी। काउंटर खुलने से स्थानीय उत्पादों को नई पहचान भी मिलेगी तथा इससे लोगों का रुझान भी स्थानीय उत्पादों की तरफ बढ़ेगा।
ReplyReply allForward |