शिमला के छैला गांव में पत्नी ने डंडों से पीटा पति

ठियोग (शिमला)। टीएनआर
डिजिटल युग में सोशल मीडिया की लत परिवारों में झगड़ों का सबब बन रही है। ऐसा ही एक अजब मामला जिला शिमला के ठियोग उपमंडल के छैला गांव में सामने आया है। जहां पति को अपनी पत्नी को व्हाट्सएप पर चैट करने से रोकना भारी पड़ गया। चैटिंग करने से रोकने पर पत्नी का मूड इस कदर खराब हो गया कि उसने पति की बुरी तरह पिटाई कर दी. पत्नी ने पति पर लाठी-डंडे बरसाए, जिससे उसके तीन दांत टूट गए। घटना गुरुवार शाम की है।
पति की व्यथा
छैला के एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज करवाई है कि उसकी पत्नी फोन पर किसी के साथ चैटिंग कर रही थी। जब उसने इस बारे पत्नी से पूछातो वह उस पर जोर-जोर से चिल्लाने लगी व उस पर लाठियां बरसाईं। मारपीट में उसके तीन दांत टूट गए।
मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर एफआईआर दर्ज
घायल पति की शिकायत मिलने के बाद शिमला पुलिस ने मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आरोपी पत्नी के खिलाफ मारपीट की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है। एसपी शिमला मोनिका ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।