पुलिस के समक्ष कबूल किया गुनाह, हत्या में इस्तेमाल कुल्हाड़ी बरामद

चम्बा। टीएनआर
जिला चम्बा के उपमंडल चुराह के गांव करातोट में पत्नी ने अपने पड़ोसी के साथ मिलकर पति की हत्या करने का जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस टीम ने वारदात में इस्तेमाल कुल्हाड़ी बरामद कर ली है। पुलिस ने दोनों को न्यायालय में पेश किया, जहां से दोनों को 15 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए जल्द ही पूरे मामले से पर्दा उठाएगी।
यूं उठा वारदात से परदा
करातोट निवासी नूरदीन ने पुलिस को बयान दिया था कि उसकी बहू व पड़ोसी ने उसके बेटे व बच्चों की सोची-समझी साजिश के तहत हत्या की है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच करते हुए मृतक की पत्नी और पड़ोसी से पूछताछ की।
उसके हावभाव में बदलाव देखते हुए शक के आधार पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर उनसे सख्ती से पूछताछ की। पुलिस के सख्त रुख से महिला आरोपी नूरा और उसका पड़ोसी जमात अली टूट गए और महिला ने पति की हत्या करने का जुर्म कबूल कर लिया। सूत्र खुलासा करते हैं कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मोहम्मद रफी के सिर के पीछे तेजधार हथियार से वार होने की पुष्टि हुई है।
सुनियोजित तरीके से हुई हत्या : एसपी चम्बा
पुलिस अधीक्षक अरुल कुमार ने बताया कि आरोपी महिला व पड़ोसी ने योजनाबद्घ तरीके से हत्या की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस गहनता से मामले की जांच कर रही है।