
शिमला। टीएनआर
हिमाचल प्रदेश में मानसून अपने आखिरी चरण में खूब बरस रहा है। मौसम विभाग ने प्रदेश में अगलेदो दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 20 व 21 सितंबर को 10 जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर के कई भागों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। 24 सितंबर तक प्रदेश में बारिश का सिलसिला बना रहेगा।
मानसून में अब तक 14% कम बारिश
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में मानसून सीजन के दौरान अभी तक सामान्य से 14 फीसदी कम बारिश दर्ज हुई है। कुल्लू, मंडी और शिमला जिलों को छोड़कर शेष नौ जिलों में सामान्य से कम बादल बरसे हैं।
4 माह में कुल्लू जिला में सर्वाधिक बारिश
13 जून से 17 सितंबर तक कुल्लू में सबसे अधिक सामान्य से 39 फीसदी, मंडी में 7 और शिमला में एक फीसदी अधिक बारिश हुई है।
लाहौल-स्पीति जिले में सबसे कम 68, बिलासपुर जिले में 14, चंबा में 43, हमीरपुर में 6, कांगड़ा में 9, किन्नौर में 6, सिरमौर में 24, सोलन में 19 और ऊना जिला में सामान्य से 15 फीसदी कम बारिश दर्ज हुई।
अब तक सामान्य से कम बरसात
प्रदेश में इस अवधि के दौरान कुल 621 मिलीमीटर बारिश हुई, जबकि सामान्य बारिश का पैमाना 724 मिलीमीटर आंका गया है।