एक-दूसरे पर मारपीट का आरोप, वीडियो वायरल
पुलिस थाने में पहुंचे दोनों पक्षों में तनाव, बंद करना पड़ा थाने का गेट

सुंदरनगर । टीएनआर
जिला मंडी के सुंदरनगर में राज्य डेंटल कॉलेज के साथ रविवार को रिहायशी इलाके की महिलाओं की पूर्व सैनिक द्वारा संचालित सेना प्रशिक्षण अकादमी के प्रशिक्षुओं संग हिंसक झड़प हो गई।
प्रशिक्षुओं ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। हालांकि झड़प किस वजह से हुई, यह फिलहाल स्पष्ट नहीं हुआ है।
झड़प के बाद आनन-फानन में दोनों पक्ष पुलिस थाना सुंदरनगर पहुंचे। माहौल तनाव भरा होने पर पुलिस ने थाना के मुख्य द्वार को बंद कर दिया।
गया स्थानीय लोग पुलिस थाना के अंदर और दर्जनों प्रशिक्षुओं का हजूम थाना के बाहर लग गया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर मारपीट करने का आरोप लगाकर पुलिस थाना सुंदरनगर में क्रॉस शिकायत दर्ज करवाई है।
झड़प की वजह फिलहाल साफ नहीं घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री और डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार भी थाने में पहुंचे मौजूद रहे।
नगर परिषद सुंदरनगर के सलाह वार्ड नंबर-4 में एक पूर्व सैनिक हिमाचल डेंटल कॉलेज के समीप रिहायशी क्षेत्र में सेना और पुलिस में भर्ती होने के लिए बच्चों को शारीरिक प्रशिक्षण देने के लिए निजी अकादमी चलाते हैं।
इस अकादमी व स्थानीय महिलाओं में किसी बात को लेकर हिंसक झड़प हुई है। पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि मामले की जांच की जा रही