
धर्मशाला
विश्व स्वास्थ्य रैबीज के अवसर पर लोअर श्यामनगर स्थित पैट क्लीनिक निःशुल्क टीकाकरण और जांच शिविर का आयोजन किया गया।
इसमें धर्मशाला व आसपास के क्षेत्रों के लोगों ने अपने पालतू पशुओं का टीकाकरण करवाया। टीकाकरण शिविर का उद्धाटन मेजर जनरल पीएस राणा ने किया।
इस अवसर पर डॉ कर्नल वीएस राणा, डॉ आर. शुक्ला, डॉ ऋषभ देव व डॉ उमा शंकर तिवारी ने योगदान दिया। शिविर की आयोजन कमेटी में कैटरीन, डेज़ी और अंकित थापा ने योगदान दिया।