पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत राज्य स्तरीय समारोह की अध्यक्षता करते हुए बोले केंद्रीय मंत्री पीयूष
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के लाभार्थियों से की बातचीत


शिमला | टी एन आर
केन्द्रीय उपभोक्ता कार्य, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के राज्य स्तरीय समारोह की अध्यक्षता करते हुए कहा कि हिमाचल ने पूर्ण राज्यत्व के 50 वर्षों के दौरान सभी क्षेत्रों में अभूतपूर्व विकास किया है।
उन्होंने कहा कि राज्य न केवल विभिन्न क्षेत्रों में अग्रणी बना है बल्कि देश के अन्य राज्यों का भी पथ प्रदर्शन किया है।इस दौरान पीयूष गोयल ने केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई विभिन्न योजनाओं का जिक्र किया।
केन्द्रीय मंत्री ने प्रदेश में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के लाभार्थियों से बातचीत करते हुए इस योजना के बारे में उनके विचारों को जाना।
इस दौरान उन्होंने जिला कांगड़ा की गुड्डी देवी, जिला शिमला के डोडरा-क्वार की निशा देवी, जिला चम्बा की उषा देवी, जिला हमीरपुर की सरोज कुमारी, जिला मंडी की चुड़ामणी और जिला बिलासपुर की कृष्णा देवी से संवाद किया।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना केन्द्र सरकार द्वारा शुरू की गई एक महत्वाकांक्षी योजना है जिसके माध्यम से कोविड महामारी के दौरान लोगों की खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित हुई है।
हिमाचल प्रदेश में 643 करोड़ रुपए का निःशुल्क खाद्य वितरण किया गया है। उन्होंने कहा कि यह योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक बड़ी पहल है जिसका उद्देश्य कोविड-19 के चुनौतीपूर्ण समय में गरीबों, प्रवासी मजदूरों और बेरोजगारों को खाद्य सुरक्षा प्रदान करना है।
इस योजना से देश की लगभग 80 करोड़ जनता लाभान्वित हुई है। इस दौरान कुछ लाभार्थियों को राशन बैग भी प्रदान किए गए।