
ऊना
ऊना जिले के बंगाणा उपमंडल के एक गांव में घर के बाहर गली में घूम रहे एक कुत्ते पर बंदूक से फायर कर दिया गया। इससे कुत्ते की मौत हो गई। एक व्यक्ति ने इस संबंध में पुलिस थाना बंगाणा में शिकायत की है। इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाते हुए अम्बेहड़ा रामकिशन गांव के निवासी यशपाल ने कहा कि जब यह अपने घर पर मौजूद था तो किसी अज्ञात ने इनकी गली में घूमते हुए कुत्ते पर छर्रा से फायर कर दिया जिससे कुत्ते की मौत हो गई। एस.पी. अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।