गगरेट के गांव कुठेड़ा जसवालां में नियंत्रण खोने से हुआ हादसा

गगरेट (ऊना)
ऊना जिला के गगरेट विधानसभा क्षेत्र में सवारियां लेकर जा रहे मिनी ट्रक के अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने के से 22 लोग घायल हो गए। सभी सवार अठवां गांव से बढ़ेड़ा राजपूतां गांव में एक शोकसभा में शिरकत करने जा रहे थे। कुठेड़ा जसवालां में ट्रक अनियंत्रित हो गया और सीधे पेड़ से जा टकराया।
सभी घायलों को गगरेट अस्पताल पहुंचाया गया, जिनमें से 7 घायलों को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना रेफर कर दिया गया। मिनी ट्रक में कुल 25 लोग सवार थे जिनमें से 22 लोग इस दुर्घटना में लहूलुहान हो गए।

अति गंभीर घायलों में जागीर सिंह, आशा रानी, कमला देवी, सीमा कुमारी, शिखा, सोनी देवी व मोनी देवी शामिल हैं जबकि स्वर्णा देवी, तरसेम लाल, सरोज बाला, चंचला देवी, कमलेश, स्वरूप सिंह, दिलबाग सिंह, विजय रानी, भोली देवी, झंडू राम, सुखचैन सिंह, सुरेंद्र सिंह, गुरबचन सिंह व शकुंतला देवी भी घायल हुए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।