नादौन के गगाल गांव में तेज़ रफ्तारी से दुर्घटना, ट्रक चालक फरार

हमीरपुर । टीएनआर
उपमंडल नादौन शहर के पास गगाल गांव में तेज रफ्तार ट्रक ने शुक्रवार सुबह 35 वर्षीय महिला को कुचल डाला। हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। नादौन-हमीरपुर मार्ग पर हुई इस दुर्घटना में महिला परमजीत पत्नी अमरजीत निवासी गगाल ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।
परमजीत इस मार्ग पर एक अन्य वाहन द्वारा उतारी तूड़ी को सड़क के किनारे इकट्ठा कर रही थी। इस बीच नादौन से हमीरपुर की ओर जा रहे तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गई। मृतका परमजीत का पति गांव में ही दुकान चलाता है। महिला अपने पीछे 8 तथा 10 वर्षीय बेटा तथा एक बेटी छोड़ गई है।
थाना प्रभारी नीरज राणा ने बताया कि फरार ट्रक चालक को पकड़ने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गरीब परिवार पर दुखों का पहाड़ : कुछ दिन बाद होनी थी देवर की शादी
35 वर्षीय परमजीत गरीब परिवार से संबंधित और अपने परिवार में बड़ी बहू थी। उसके पति अमरजीत के छोटे भाई की शादी कुछ ही दिन बाद तय है। इस हृदय विदारक घटना के बाद पति अमरजीत सिंह पर दुखों का पहाड़ टूट गया है और 2 छोटे-छोटे बच्चों के सिर से मां का साया उठ गया है।
दूसरा हादसा : कुमारहट्टी में बाइक-ट्रक की टक्कर में युवक की जान गई

सोलन। टीएनआर
कालका-शिमला एनएच-5 पर शुक्रवार सुबह कुमारहट्टी के पास बाइक और ट्रक की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई। हादसा शुक्रवार सुबह करीब पौने आठ बजे हुआ। हादसे के बाद बाइक सवार 22 वर्षीय सुशील कुमार निवासी बड़ोग सड़क पर गिर गया।
उसे स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धर्मपुर लाया और धर्मपुर पुलिस को हादसे की सूचना दी। अस्पताल पहुंचने से पहले ही युवक ने दम तोड़ दिया था। धर्मपुर थाना प्रभारी राकेश रॉय कहा कि पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।