Sunday, May 28, 2023

Public Portal Access Please Login/Register

This page is restricted. Please Login / Register to view this page.
HomeHimachal Pradeshऊना के शादीशुदा प्रेमी जोड़े ने धर्मशाला के निजी होटल में खुदकुशी...

ऊना के शादीशुदा प्रेमी जोड़े ने धर्मशाला के निजी होटल में खुदकुशी की

घटनास्थल पर छोड़ा सुसाइड नोट, अनैतिक सम्बन्धों का हुआ दुखांत

धर्मशाला 

जिला ऊना के गांव पंजाेआ के एक शादीशुदा प्रेमी जोड़े ने धर्मशाला-मैक्लोडगंज मार्ग पर काला पुल क्षेत्र के एक निजी होटल में बुधवार रात कथित रूप से जहरीला पदार्थ निगल कर आत्महत्या कर ली। घटना का पता होटल स्टाफ को वीरवार तड़के लगा। सूचना पर एएसपी पुनीत रघु की अगुवाई में सदर थाना की टीम घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस हर एंगल से घटना की जांच कर दी है।

जानकारी के मुताबिक खुदकुशी करने वाला प्रेमी पेशे से शिक्षक था और उसके 2 बच्चे भी हैं। 2 सप्ताह पहले ही उसकी पत्नी ने दूसरी बेटी को जन्म दिया है। शिक्षक की पत्‍नी भी अध्‍याप‍िका है। वहीं, आत्महत्या करने वाली प्रेमिका की शादी भी पंजोआ में हुई थी। उसकी शादी के बाद दोनों संपर्क में आए। महिला भी अपने पीछे दो बच्चे छोड़ गई है। महिला का पति निजी कंपनी में नौकरी करता है।

बताया यह भी जा रहा है कुछ दिन पहले रिश्‍तेदारों ने दोनों को कथित रूप से आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। इसके बाद दोनों के घर में काफी विवाद हुआ व दोनों भागकर धर्मशाला आ गए। बुधवार रात को दोनों ने निजी होटल के कमरे में खुदकुशी कर की।

कमरे में बरामद सुसाइड नोट की जांच

जहरीला पदार्थ निगलने के पूर्व दोनों ने कमरे में सुसाइड नोट भी छोड़ा है। प्रेमी ने अपनी मौत की जिम्मेदारी खुद पर ली है। प्रेमिका ने अपने सुसाइड नोट में कई लोगों पर गंभीर इल्ज़ाम लगाए हैं। पुलिस ने दोनों के परिजनों को सूचित कर पड़ताल शुरू कर दी है। बरामद सुसाइड नोट की भी जांच की जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments