जिलों में हुए जनमंच में मिली 1609 शिकायतें व मांगें
अधिकांश मामलों का मौके पर किया गया निपटारा


शिमला
प्रदेश में रविवार को 11 जगह हुए जनमंच कार्यक्रम में 1609 शिकायतें व मांगें प्राप्त हुई, जिनमें से अधिकांश का मौके पर ही निपटारा किया गया।
छह महीने के अंतराल के बाद हुए जनमंच के दौरान कई जगह विवाद भी हुआ। श्रीनयना देवी विधानसभा क्षेत्र के जुखाला में माइनिंग को लेकर दो गुट ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी के सामने भिड़ गए और खूब धक्का मुक्की हुई।
सुखराम चौधरी ने जनमंच में कुल 123 शिकायतें और 48 मांगें सुनी। करसोग में जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर और शिकायतकर्ता से ही बहस हो गई।
जल शक्ति मंत्री ने शिकायतकर्ता को पार्टी का जनमंच न बताकर चुप रहने की नसीहत दी। करसोग में हुए जनमंच में 146 जन शिकायतें प्राप्त हुई।
वहीं शिमला के जुब्बल-कोटखाई में शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने जनमंच में 76 समस्याएं सुनी।सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीन चौधरी ने हमीरपुर के नादौन विधानसभा क्षेत्र के कांगू में जनमंच लोगों द्वारा की गई 16 शिकायतें एवं 37 मांगें सुनी।पंचायती राज मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने ऊना की कुटलेहड़ विधानसभा क्षेत्र मेें जनमंच अप्पर बसाल में 73 शिकायतें सुनी।
उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ने जिला सोलन की दून विधानसभा क्षेत्र के बनलगी में जनमंच 74 शिकायतें, शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर ने जिला कुल्लू के आनी विधानसभा क्षेत्र के नित्थर में जनमंच के दौरान विभिन्न विभागों से जुड़ी कुल 40 शिकायतें, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डाॅ. राजीव सैजल ने जिला सिरमौर की पच्छाद विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत कोटी पधोग में 47 शिकायतें, वन एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया ने सेराथाना मेें जनमंच कार्यक्रम 62 शिकायतें और खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजिन्द्र गर्ग ने जिला किन्नौर के निचार में 78 शिकायतें, प्रदेश विधानसभा के उपाध्यक्ष हंसराज ने जिला चम्बा के चुराह विधानसभा क्षेत्र भंजराड़ू में जनमंच में 304 मांगों और समस्याओं को सुना।