बेहोश करके अपंग होने और बोलने की क्षमता जाने का था डर

शिमला | टी एन आर
हिमाचल के सबसे प्रीमियम स्वास्थ्य संस्थान आईजीएमसी शिमला के नाम नई उपलब्धि जुड़़ गई है। आईजीएमसी के न्यूरो सर्जरी विभाग ने एक मरीज के ट्यूमर का सफल आपरेशन बिना बेहोश किए पूरा किया। दावा किया जा रहा है कि इस तरह का ऑपरेशन पहली बार किया गया है।
आईएमसी प्रशासन द्वारा ऑपरेशन के दौरान के जारी किए गए वीडियो में डॉक्टर मरीज से बातचीत कर रहे हैं। उस पर मरीज द्वारा पूरी एवं सही प्रतिक्रिया दी जा रही है।
आईजीएमसी के एमएस व न्यूरो सर्जन डॉ. जनक राज ने बताया कि मरीज के बाए हिस्से में ट्यूमर था। इससे मरीज के बाएं हिस्से यानी टांग व बाजू के अपंग होने का डर बना हुआ था।
इसी तरह जुबान भी बंद हो सकती थी। यही वजह रही कि मरीज को बेहोश किए बगैर ऑपरेशन करना पड़ा।ऑपरेशन खत्म होने तक ठियोग के बणी गांव का मरीज निरंतर डॉक्टरों से बातचीत करता रहा।
उसका ऑपरेशन करीब पौने 4 घंटे तक चला। डॉक्टरों ने जब उसे टांग हिलाने को बोला तो उसने टांग हिलाई और जब हाथ हिलाने को बोला तो हाथ हिलाया।
ट्यूमर की बीमारी से ग्रसित मरीज जुलाई महीने से आईएमसी में उपचाराधीन है। अब मरीज की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है और अस्पताल में स्वास्थ्य लाभ ले रहा है।