बस में सवार थी 35 सवारियां, 5 की हालत गंभीर

शिमला
राष्ट्रीय राजमार्ग-05 पर रविवार को सेब से लदा एक ट्रक अंतिम अनियंत्रित होकर निजी बस से टकरा गया। इससे बस में सवार 21 से ज्यादा लोग घायल हो गए।
पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है। सोलन जिला के सनवारा रेलवे ओवर ब्रिज के पास यह हादसा सुबह 11:30 बजे के करीब पेश आया।हादसे के बाद स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धर्मपुर में दाखिल किया गया।
गंभीर हालत में घायलों को यहां से सोलन और परवाणू अस्पताल के लिए रेफर किया गया। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुताबिक राजस्थान का आरजे 14-जीजे-1031 नंबर का ट्रक सेब लेकर जा रहा था।
इस दौरान वह अनियंत्रित हो गया और निजी बस नंबर एचपी-51-3651 से टकरा गया।
एनएच-05 पर दूसरे दिन भी पेश आया हादसा
एनएच 5 पर एक रोज पहले भी कंडाघाट में ऐसा ही भयंकर हादसा पेश आया था। इसमें एक ट्रक ने 14 गाड़ियों को पीछे से टक्कर मारी थी। सेब सीजन के दौरान इस सड़क पर दुर्घटनाएं बढ़ जाती है।
इसे देखते हुए पुलिस ने खासकर बाहरी राज्यों से आने वाले ट्रक चालकों को संभालकर चलने की अपील की है, क्योंकि बाहरी प्रदेशों के ज्यादातर चालकों को पहाड़ों में चलने का अनुभव नहीं होता है।