शिमला आते वक्त कुमारहट्टी के समीप पेश आया हादसा

शिमला | टी एन आर
कालका-शिमला हेरिटेज ट्रेक पर रेल कार बडोग टनल से करीब 50 मीटर पहले पटरी से बाहर हो गई। यह हादसा गुरूवार सुबह करीब 7:30 बजे पेश आया। रेल कार के अगले दो पहिए ट्रेक से उतर गए। गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई और बड़ा हादसा होने से टल गया। बताया जा रहा है कि रेल कालका से शिमला की ओर आ रही थी।