
ऊना
ऊना जिला मुख्यालय पर सोमवार को ट्रैक्टर चालकों ने धरने के बाद जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। चालकों व मालिकों के खिलाफ दर्ज हुई एफ.आई.आर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई और प्रदेश सरकार को 15 दिन का अल्टीमेटम भी दिया गया।
ट्रैक्टर चालकों व मालिकों ने सोमवार सुबह जिला मुख्यालय के एम.सी. पार्क के सामने धरना प्रदर्शन शुरू किया जिसके बाद जोरदार नारेबाजी के बीच रैली निकालते हुए प्रदर्शनकारियों ने मिनी सचिवालय का रूख किया जहां ए.डी.सी. के माध्यम से प्रदेश सरकार को ज्ञापन भेजकर ट्रैक्टर चालकों व मालिकों के खिलाफ दर्ज हुई एफ.आई.आर को निरस्त करने का आग्रह किया गया और
ऐसा न होने पर 15 दिन बाद चक्का जाम की चेतावनी भी दी गई। काबिले गौर है कि स्वां में खनन करने पर प्रतिबंध है लेकिन यहां से रेत ले जाते पकड़े गए ट्रैक्टर चालकों व मालिकों के खिलाफ पुलिस मामले दर्ज कर रही है जिसका आज ट्रैक्टर चालकों व मालिकों ने विरोध जताया है।