सीएम ने कृषि सचिव से मांगी है कश्मीर की एमआईएस योजना को लेकर रिपोर्ट

शिमला
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कृषि सचिव को जम्मू-कश्मीर सरकार द्वारा बीते दो सालों के दौरान नैफेड के माध्यम से खरीदे गए सेब को लेकर विस्तृत रिपोर्ट देने के निर्देश दिए है।
इस रिपोर्ट को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में चर्चा के लिए रखा जाएगा। इसमें सरकार बागवानों की न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमआईएस) की मांग पर मंथन करेगी।
बता दें कि संयुक्त किसान मंच 24, 44 और 60 रुपए की दर से सेब खरीद के लिए एमएसपी तय करने की मांग कर रहा है। बागवानों ने सरकार को 13 सितंबर तक का अल्टीमेटम दे रखा है।
इसके बाद ही मुख्यमंत्री ने कृषि सचिव से कश्मीर की एमआईएस योजना को लेकर रिपोर्ट तलब की है। सूत्रों की माने तो कश्मीर की तर्ज पर एमआईएस के रेट मिलने की संभावनाएं कम ही नजर आ रही है, क्योंकि जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटाने के बाद विशेष परिस्थिति को देखते हुए ही दो साल पहले एमएसपी लागू किया गया था।
बीते साल कश्मीर में हालात सामान्य हो गए थे। इस कारण 2020 में नैफेड ने बहुत कम सेब ही खरीदा गया है। राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में मंथन किया जाएगा कि यदि हिमाचल में इस योजना को लागू किया जाता है तो इससे सरकार पर कितना वित्तीय बोझ पड़ेगा।
स्कूल खोलने पर कैबिनेट में अंतिम निर्णय
जयराम मंत्रिमंडल की चार सितंबर को होने वाली बैठक में स्वास्थ्य विभाग प्रेजेंटेशन देंगा। इसमें चर्चा के बाद स्कूल खोलने या बंद रखने का फैसले लिया जाएगा।
राज्य में फिलहाल स्कूल बंद है। इसी तरह सरकार द्वारा लगाई गई बंदिशों को जारी रखने या हटाने पर भी कैबिनेट में फैसला होना है।