जयराम मंत्रिमंडल की मंगलवार को होने वाली बैठक में इस पर निर्णय संभावित
प्रदेश में बंद पड़े कॉलेजों को पुनः खोलने पर भी फैसला ले सकती है सरकार

शिमला
जयराम मंत्रिमंडल की मंगलवार को होने वाली बैठक में कोरोना को लेकर नई बंदिशे लगाई जा सकती है। शादी समारोह और सामाजिक आयोजनों पर बंदिशे देखने को मिल सकती है,क्योंकि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर खुद कह चुके हैं कि प्रदेश में कोरोना सैलानियों के कारण नहीं, बल्कि शादी समारोह के कारण फैला है।
इससे पहले कैबिनेट बैठक में स्वास्थ्य महकमा अपनी प्रस्तुति देगा और कोरोना की तीसरी लहर से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की जाएगी, क्योंकि चिकित्सक अक्टूबर तक तीसरी लहर की चेतावनी दे चुके है।
कैबिनेट में बंद पड़े कालेज खोलने को लेकर भी फैसला हो सकता है, क्योंकि कॉलेज में पढ़ने वाले अधिकतर विद्यार्थियों को कोरोना की पहली डोज लग चुकी है। बीते पांच-छह दिनों के दौरान कोरोना के केस भी कुछ कम हुए है। एक सप्ताह पहले तक कोरोना के एक्टिव केस तकरीबन 2850 हो गए थे।
अब यह कम होकर 2050 के करीब रह गए है। इसे देखते हुए कॉलेज खोले जाने की संभावनाएं प्रबल मानी जा रही है। इसी तरह मंत्रिमंडल में सभी लोगों को जल्द कोरोना की दोनों वैक्सीन लगाने को लेकर भी चर्चा होगी।
राज्य में अब तक 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 96 प्रतिशत से अधिक लोगों कोरोना की पहली वैक्सीन लग चुकी है। अब दोनों वैक्सीन जल्द लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया जाएगा।
स्कूल खोलने या बंद रखने पर भी फैसला संभावितदेश के अधिकतर राज्यों में इस वक्त स्कूल खुले हुए है,लेकिन हिमाचल में स्कूल बंद है।
हालांकि राज्य सरकार ने बीते 2 अगस्त को स्कूल खोल दिए थे, लेकिन इसके बाद स्कूलों में शिक्षकों के साथ-साथ बच्चे भी कोरोना संक्रमित होने लगे।
इसे देखते हुए सरकार ने 10 दिन बाद फिर से स्कूल बंद कर दिए। पहले इन्हें 22 अगस्त तक बंद किया गया। अब इन्हें 28 अगस्त तक बंद कर दिया गया है। 28 अगस्त से स्कूल खोले जाए या बंद रखे जाए इस पर भी मंगलवार को होने वाली मंत्रिमंडल की बैठक में निर्णय संभावित है।