
ऊना
ट्रैफिक संभालने की अलग शैली और जज्बा देखकर एक होमगार्ड जवान से एस.डी.एम. ऐसे मुरीद हुए कि उन्होंने न केवल उसकी पीठ थपथपाई बल्कि शॉल टोपी व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया।
ऊना जिला के गगरेट के अति व्यस्ततम चौक में होमगार्ड जवान पवन कुमार काफी समय से डयूटी दे रहे हैं।
गगरेट चौक से अकसर गुजरते हुए एस.डी.एम. गगरेट विनय मोदी भी पवन को ट्रैफिक संभालते देखते थे और इस दौरान यहां कभी ट्रैफिक जाम नहीं मिला।
लगन के साथ अपने कर्तव्य का निर्वहन करते देख एस.डी.एम. भी होमगार्ड पवन के कायल हो गए।