31 अगस्त को पंचायत भवन के शिलान्यास के विरोध में धरने पर बैठे थे पूर्व विधायक, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
कांग्रेस नेता शनिवार को धर्मशाला में खराब कानून व्यवस्था पर सरकार को घेरेंगे

धर्मशाला । टीएनआर
सुलह विधानसभा की रिड़ा पंचायत में बीते 31 अगस्त को पंचायत भवन के प्रस्तावित शिलान्यास के विरोध में धरने के दौरान सुलह के पूर्व कांग्रेस विधायक एवं पूर्व सीपीएस जगजीवन पाल के साथ कुछ लोगों द्वारा कथित मारपीट के मामले ने सियासी रंग ले लिया है। इस थप्पड़ कांड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
कांग्रेस अपने नेता से मारपीट के मामले में तल्ख हो गई है। जिला कांगड़ा के कांग्रेस नेता शनिवार को धर्मशाला में एकत्र होकर खराब कानून व्यवस्था को लेकर सरकार को घेरेंगे। पूर्व कांग्रेस मंत्री जीएस बाली ने भी इस कांड की भर्त्सना करते हुए भाजपा सरकार को कड़ी प्रतिक्रिया की चेतावनी दी है।
कांग्रेस प्रवक्ता डॉ राजेश शर्मा ने धर्मशाला में प्रेस वार्ता कर इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी हिमाचल को बिहार नहीं बनने देगी। दरअसल, इस वीडियो में हंगामे के बीच कुछ लोग जगजीवन पाल को थप्पड़ मारते व धक्का देकर जमीन पर गिराते साफ नजर आ रहे हैं। इस दौरान मौके पर पहुंचे कुछ पुलिस कर्मी भी मूकदर्शक बने नज़र आ रहे हैं।
इस वीडियो के वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है। हालांकि फिलहाल जगजीवन पाल की तरफ से मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। विधानसभा अध्यक्ष व सुलह के भाजपा विधायक विपिन परमार भी इस मामले अभी चुप्पी साधे हुए हैं। निगाह इस बात पर भी रहेगी कि पुलिस पूर्व जनप्रतिनिधि के साथ हुई मारपीट के मामले के अब तूल पकड़ने पर इस घटना के जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई करती है या नहीं।
अलग भूमि पर पंचायत घर के शिलान्यास पर हुआ था हंगामा
माजरा कुछ यह था कि 31 अगस्त को भवारना विकास खंड की रड़ा पंचायत भवन के शिलान्यास से पहले ही विवाद शुरू हो गया। सुलह के विधायक विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार ने भवन का शिलान्यास करना था, लेकिन कुछ लोगों ने जगह के चयन को लेकर विवाद शुरू कर दिया। जिस जगह पर शिलान्यास होना था वह भूमि दान की है। पंचायत प्रधान, उपप्रधान व तीन वार्ड सदस्यों ने आरोप लगाया कि उन्हें शिलान्यास कार्यक्रम की कोई सूचना ही नहीं दी गई।
इस तरह पकड़ा मामले ने तूल
पूर्व सीपीएस जगजीवन पाल भी मौके पर प्रधान व उपप्रधान तथा तीन वार्ड सदस्यों के समर्थन में आकर धरने पर बैठ गए। दोनों तरफ से नारेबाजी शुरू हो गई। पुलिस- प्रशासन के उन्हें धरने से उठने के लिए मनाने में हाथ-पांव फूल गए। लेकिन जगजीवन पाल धरने पर डटे रहे। उठने के लिए तैयार नहीं थे। इस दौरान दोनों पक्ष एक-दूसरे से उलझ गए और कुछ लोगों ने पुलिस के सामने जगजीवन पाल को थप्पड़ मारकर व धक्कामुक्की कर नीचे गिरा दिया।
डीसी को ज्ञापन देंगे जिला कांगड़ा के कांग्रेस नेता
सुलह से कांग्रेस के पूर्व विधायक जगजीवन पाल से मारपीट की घटना शर्मनाक व खराब कानून व्यवस्था का प्रत्यक्ष उदारहण है। जिला कांग्रेस कमेटी इस घटना के विरोध में शनिवार को डीसी कांगड़ा को ज्ञापन देकर कड़ी कार्रवाई की मांग करेगी।- अजय महाजन, जिला कांगड़ा कांग्रेस अध्यक्ष