सैनिक कल्याण विभाग ने निदेशालय में 20 से 23 अगस्त तक रखे इंटरव्यू

हमीरपुर
पूर्व सैनिकों के कोटे से टीजीटी, जेबीटी और पुलिस उपनिरीक्षक के पदों पर भर्ती की जाएगी। सैनिक कल्याण विभाग ने निदेशालय में 20 से 23 अगस्त तक इंटरव्यू रखे हैं।
पात्र पूर्व सैनिकों को इन साक्षात्कार के लिए कॉल लेटर जारी किए जा रहे हैं। सैनिक कल्याण विभाग शहीदों के आश्रितों के कोटे से भी विभिन्न विभागों में पद भरेगा।
इसके लिए प्रदेश भर से 13 आश्रितों को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया है। इनके साक्षात्कार 24 अगस्त को होंगे।
कब, किस पद के साक्षात्कार
सैनिक कल्याण विभाग पुलिस उपनिरीक्षक के दो पदों के लिए 20 अगस्त को साक्षात्कार लेगा। वहीं टीजीटी मेडिकल, नॉन मेडिकल, आर्ट्स और जेबीटी के अभ्यर्थियों के साक्षात्कार 21 और 23 अगस्त को होंगे।
24 अगस्त को शहीदों के आश्रितों के साक्षात्कार होंगे। सैनिक कल्याण विभाग के पास टीजीटी के करीब 180 पद खाली हैं। वहीं एसआई समान्य वर्ग के दो पदों के लिए 25 अभ्यर्थियों को कॉल लेटर भेजे जा रहे हैं।
कोरोना नियमों का करना होगा पालन
सैनिक कल्याण विभाग के ओएसडी विक्रम महाजन ने कहा कि 20 से 24 अगस्त तक विभिन्न पदों के लिए साक्षात्कार लिए जाएंगे।
कोरोना नियमों का पालन कर अभ्यर्थी साक्षात्कार में भाग ले सकेंगे। कॉल लेटर न मिलने पर विभाग की वेबसाइट पर अपना नाम जांच सकते हैं।