
ऊना
ऊना-अम्ब रोड पर पुलिस लाइन झलेड़ा के पास बाइक दुर्घटना में 22 वर्षीय युवक की जान चली गई है। दुघर्टना का कारण बाइक की तेजरफ्तारी रही और इस हादसे में बाइक सवार अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है।
पुलिस ने शव को पोस्टर्माटम के लिए भेजते हुए आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है और साथी युवक के बयानों के आधार पर पुलिस ने मृतक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस के पास बयान दर्ज करवाते हुए मूल रूप से बिहार व मौजूदा रूप से अम्ब निवासी अजय साहा पुत्र वाल्मिकी साहा बाइक पर अम्ब से ऊना की ओर अपने साथी जय कुमार के साथ आ रहा था।
अजय की बाइक की स्पीड़ काफी अधिक थी और पुलिस लाइन झलेड़ा में बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई और दोनों गिर गए।
दुर्घटना में अजय की मौका पर ही मौत हो गई जबकि जय कुमार को अस्पताल में उपचाराधीन करवाया गया। दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि बाइक की टायर अलग होकर लगभग 100 मीटर दूर जा गिरा।