
ऊना
परिवार अपने घर की 70 वर्षीय वृद्ध महिला को लापता होने के बाद यहां वहां ढूंढता रहा और यहां तक की पुलिस के पास भी गुमशुदगी की शिकायत लेकर पहुंच गया लेकिन उसका शव घर से महज कुछ दूर खेतों में पड़ा मिला।
मामला ऊना थाना सदर के तहत गांव झोहड़ोवाल का है, जहां 70 वर्षीय महिला शुकला देवी कुछ दिन से लापता थी।
उनके बेटे अनिल कुमार ने इसकी शिकायत मैहतपुर पुलिस के पास देकर अपनी मां को ढूंढने की गुहाई लगाई थी।
शुकला देवी मानसिक तौर पर परेशान भी बताई जा रही है। शुकला देवी का शव घर के पास ही खेतों में मिला। पुलिस घटना की जांच कर रही है।