सोलन मंडी में हुई बहस के मामले ने तूल पकड़ा

सोलन। टीएनआर
सब्जी मंडी सोलन में शनिवार को नारे लगाने पर आढ़ती और किसान नेता राकेश टिकैत के बीच हुई बहस का मामला तूल पकड़ गया है।
नारे लगाने से रोकने वाले आढ़ती विक्की चौहान ने इस घटनाक्रम के बाद उसे धमकी मिलने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि मंडी के अन्य आढ़तियों से उनके बारे में पूछताछ की जा रही है।
उन्होंने आरोप लगाया है कि मंडी में राकेश टिकैत के साथ पहुंचे लोग इसमें शामिल हैं, जोकि हिमाचल के पांवटा से संबंध रखते है। उन्होंने इसकी शिकायत पहले से ही पुलिस को दे दी है।
सोलन में इस तरह गरमाया था माहौल
शनिवार को प्रदेश में सेब के गिरते दामों पर सरकार को घेरने पहुंचे भारीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश टिकैत की सोलन सेब मंडी में आढ़ती के साथ बहस हो गई थी।
इस बीच किसान नेता और आढ़ती के बीच तल्खी हो गई थी। इस पर टिकैत ने कहा था कि आंदोलन भी और नारेबाजी भी होगी, ये तेरे बाप की जमीन नहीं है।
दोनों पक्षों में धक्का-मुक्की भी हुई पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामला शांत किया था।