48424 अभ्यर्थियों में से 6516 परीक्षार्थी ही हुए उत्तीर्ण

धर्मशाला
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (टेट) का परिणाम घोषित कर दिया है। केवल 15.08 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने ही आठ विषयों का टेट पास किया।
बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि 48424 अभ्यर्थियों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था। इसमें 43202 परीक्षार्थी अपीयर हुए।
5219 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे और केवल 6516 परीक्षार्थी पास हुए हैं। जेबीटी टेट में 9103 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिसमें 8065 परीक्षार्थी परीक्षा के लिए अपीयर हुए हैं।
पास प्रतिशतता 18.79 रही। एलटी में 5003 अभ्यर्थियों ने परीक्षा के लिए अप्लाई किया था। 4521 परीक्षार्थी अपीयर हुए। 1189 परीक्षार्थी पास हुए हैं। पास प्रतिशतता 26.3 रही।
टीजीटी आर्ट्स में 17764 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया। इसमें 15745 अपीयर हुए। 1178 परीक्षार्थी पास हुए। पास प्रतिशतता 7.48 रही। टीजीटी मेडिकल में 6168 अभ्यर्थियों ने अप्लाई किया।
इसमें 5559 परीक्षार्थी अपीयर हुए। 619 अभ्यर्थी पास हुए। 11.14 पास प्रतिशतता रही। पंजाबी विषय में 226 अभ्यर्थियों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था। 182 ने परीक्षा दी।
44 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। 68 पास हुए हैं। पास प्रतिशतता 37.36 रही। उर्दू टेट के लिए 21 अभ्यर्थियों ने अप्लाई किया। दस ने परीक्षा दी। तीन पास हुए। बोर्ड ने अध्यापक पात्रता परीक्षा के दौरान नकल करते हुए 3 परीक्षार्थियों को पकड़ा है।