प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने जारी की डेटशीट

धर्मशाला । टीएनआर
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने बुधवार को 10वीं व 12वीं कक्षाओं के नियमित परीक्षार्थियों की टर्म-1 की परीक्षाओं की तारीख का ऐलान कर दिया। बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि कक्षा 10वीं कक्षा की परीक्षाएं 16 नवंबर से प्रात: कालीन सत्र (8.45 से 12.00 बजे) में होंगी। 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 17 नवंबर से प्रात:कालीन सत्र (8:45 से 12 बजे) में संचालित की जाएंगी।
10वीं कक्षा की डेटशीट
दिनांक विषय
16 नवंबर अंग्रेजी
17 नवंबर दर्शनशास्त्र, फ्रेंच, उर्दू
18 नवंबर अर्थशास्त्र
20 नवंबर रसायन विज्ञान
22 नवंबर संस्कृत
23 नवंबर हिंदी
24 नवंबर गणित
25 नवंबर समाज शास्त्र
26 नवंबर राजनीति शास्त्र
27 नवंबर व्यवसायिक अध्ययन, भौतिक विज्ञान
29 नवंबर इतिहास
30 नवंबर लोक प्रशासन
01 दिसंबर संगीत(हिंदुस्तानी गायन/वाद्ययंत्र वादन),हिंदुस्तानी वाद्य परफ्यूजन
02 दिसंबर बायोलॉजी, लेखांकन
03 दिसंबर भूगोल
04 दिसंबर हयूमन ईकोलॉजी, फैमिली साइंस
06 दिसंबर शारीरिक शिक्षा, योग, कंप्यूटर साइंस, ऑटोमोबाइल, हेल्थकेयर, इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी इनेबल्ड सर्विसेज, सिक्योरिटी, रिटेल, एग्रीकल्चर, ट्रेवल एंड टूरिज्म, टेलीकॉम, बैंकिंग फाइनेंस सर्विसेज एंड इंश्योरेंस, मीडिया एंड एंटरटेनमेंट, पलंबर, ब्यूटी एंड वैलनेस, इलैक्ट्रानिक, परिधान
07 दिसंबर मनोविज्ञान
08 दिसंबर नृत्य, फाइन आर्ट (पेंटिंग, ग्राफिक्स,स्कल्पचर, अपलाइड आर्ट)
09 दिसंबर वित्तीय शिक्षा
12वीं कक्षा की डेटशीट
दिनांक विषय
17 नवंबर हिंदी
20 नवंबर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी
22 नवंबर अंग्रेजी
25 नवंबर सामाजिक विज्ञान
27 नवंबर संस्कृत,उर्दू, पंजाबी, तमिल, तेलुगू
29 नवंबर गणित
01 दिसंबर कला-अ (स्केल और ज्योमिति),स्वर संगीत, वाद्य संगीत,गृह विज्ञान, वाणिज्य(एलिमेंट्स ऑफ बिजनेस, एलिमेंट ऑफ बुक कीपिंग एंड अकाउंटेंसी, टाइप राइटिंग-अंग्रेजी या हिंदी), अर्थशास्त्र, कंप्यूटर साइंस, ऑटोमोबाइल, सिक्योरिटी, रिटेल, इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी इनेबल्ड सर्विसेज, टेलीकॉम, कृषि, ट्रेवल एंड टूरिज्म, शारीरिक शिक्षा, बैंकिंग फाइनेंस सर्विसेज एंड इंश्योरेंस, मीडिया एंड एंटरटेनमेंट, पलंबर, ब्यूटी एंड वैलनेस, इलैक्ट्रॉनिक, अपैरल मेडअप और होम फर्निशिंग, हेल्थकेयर
02 दिसंबर वित्तीय शिक्षा