
हमीरपुर । टीएनआर
हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर ने बी. फार्मेसी (डायरेक्ट एंट्री) सहित अन्य विषयों की दूसरे चरण की काउंसलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया है।
कार्यकारी कुलपति अनुपम कुमार ठाकुर ने कहा कि पहले चरण की काउंसलिंग के बाद जो सीटें खाली हैं, उन्हें भरने के लिए दूसरे चरण की काउंसलिंग करवाई जा रही है।
इन विषयों की होगी काउंसलिंग
बी. फार्मेसी (डायरेक्ट एंट्री), बी फार्मेसी (आयुर्वेद), बीबीए, बीसीए, बीएससी (एचएमसीटी/बीएचएमसीटी) और एमटेक में दाखिला लेने वाले विद्यार्थी दूसरे चरण की काउंसलिंग के लिए अपने दस्तावेज एक सितंबर तक अपलोड कर सकते हैं।
विद्यार्थी तकनीकी विवि और संबंधित शिक्षण संस्थान की सीटों का ब्योरा वेबसाइट पर देख सकते हैं। इसके आधार पर शिक्षण संस्थान का चयन कर सकते हैं।
तीन सितंबर को निकलेगी दूसरे चरण की मेरिट
दूसरे चरण की मेरिट सूची तीन सितंबर को जारी की जाएगी। चार से आठ सितंबर सायं पांच बजे तक विद्यार्थियों को काउंसलिंग प्रक्रिया में अलॉट किए गए शिक्षण संस्थान में रिपोर्ट करना होगा।