टैंपो चालक और उसमें सवार एक अन्य व्यक्ति फरार होने

ऊना
वन विभाग की टीम ने एक टैंपों का पीछा करके उसको न केवल रोका बल्कि उसमें छिपाकर ले जाए जा रहे 225 टीन बिरोजा भी बरामद किया है।
टैंपो चालक और उसमें सवार एक अन्य व्यक्ति फरार होने में सफल हो गए। वन विभाग की शिकायत पर पुलिस थाना गगरेट में इस संबंध में मामला दर्ज किया गया है।
गगरेट के वन खंड अधिकारी सुभाष अपने हलका वन रक्षक विक्रांत कुमार को साथ लेकर अपनी गाडी से गगरेट से होशियारपुर रोड आशा देवी से वापस गगरेट आ रहे थे।
इस दौरान गगरेट की तरफ से एक टैंपो आता दिखा जिस पर तरपाल लगी हुई थी तथा चालक के साथ एक व्यक्ति बैठा था।
चालक तेज रफ्तार से होशियारपुर की तरफ गया जिसकी आगे की नंबर प्लेट भी नहीं लगी थी। शक होने पर टैंपों का पीछा किया गया।
वन निरिक्षण चौकी गगरेट के वन खंड अधिकारी तीर्थ राम व वन कर्मी शाम कुमार ने बैरिगेट लगा कर टैंपो को रोकने की कोशिश की लेकिन उक्त टैम्पो बैरीकेड को तोड़ता हुआ होशियारपुर की तरफ चला गया।
टीम पीछा करते हुए फुलां वाला कुंआ (गगरेट) के पास टैंपो को आगे गाड़ी लगाकर रोका गया। इतने में चालक और उसके साथ बैठा व्यक्ति दोनो साथ लगते घने जंगल की तरफ भाग गए।
टैंपो की तरपाल को हटा कर देखा तो उसमें बिरोजा के 225 टीन पाए गए।