2020 में बारिश में धुल गया था साउथ अफ्रीका के साथ टी-20 मैच

सौरभ सूद धर्मशाला । टीएनआर
इस साल भारत में प्रस्तावित टी-20 वर्ल्ड कप के कोरोना महामारी के चलते संयुक्त अरब अमीरात में स्थानांतरित होने के बाद धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम को वर्ल्ड कप के मैच से हाथ धोना पड़ा था, लेकिन हिमाचल के क्रिकेट प्रेमियों की मायूसी जल्द दूर होने वाली है।
अच्छी खबर यह है कि अगले साल भारत के घरेलू टूर प्रोग्राम में पर्यटन नगरी धर्मशाला को भी टी-20 के एक मैच की मेजबानी मिली है। यह मैच भारत में श्रीलंकाई टीम के दौरे के दौरान होने वाली 3 मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मैच होगा। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में 15 मार्च को यह मैच खेला जाएगा। यानी अगले साल की शुरूआत में धर्मशाला में फटाफट क्रिकेट का रोमांच लौटेगा।
इससे पहले मार्च 2020 में बारिश के कारण धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में साउथ अफ्रीका के साथ होने वाला टी 20 क्रिकेट मैच रद्द करना पड़ा था। हिमाचल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष व बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने कहा कि वे धर्मशाला में अधिक से अधिक मैच करवाने के लिए प्रयासरत हैं।