शुक्रवार को 3 और शव बरामद होने के बाद 17 पहुंची मृतकों की संख्या
भूस्खलन हादसे में 13 अभी भी लापता

शिमला
किन्नौर के न्यूगलसरी में शुक्रवार को एचआरटीसी. की एक ओर बस हादसे का शिकार हो गई। मंडी से रिकोंगपियो जा रही बस पर दोपहर बाद 4.40 बजे पर पत्थर गिरे।
इस हादसे में बस में सवार निचार की अनिता कुमारी और कल्पा के अनुभव नेगी को चोटें आई है। दोनों को उपचार के लिए भावानगर अस्पताल लाया गया। शुक्रवार को मशीनों से राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है।
बीते बुधवार को हुए भूस्खलन में 3 शव बरामद और बरामद होने के बाद मृतकों की संख्या 16 पहुंच गई है। 13 लोग अभी भी लापता है।
इनकी तलाश में राहत एवं बचाव कार्य जारी है। 13 व्यक्ति पहले ही दिन सुरक्षित निकाले जा चुके है। इनका भावानगर, रामपुर और आई.जी.एम.सी. में उपचार चल रहा है।
किन्नौर जिला प्रशासन ने शुक्रवार को न्यूगलसरी हादसे में लापता लोगों के नाम की सूची जारी कर दी है। रवींदर सिंह ननखड़ी, सुर्या वंश जीत निचार, गुलपंछी रमनी-किन्नौर, जगत ओली नेपाल, राकेश कुमार निचार, मेहर चंद निरमंड, खेम लाल पुत्र अमर सिंह नाथ्पा, दलीप सिंह पूह, संतोष कुमारी रमेश चंद सुंगरा किन्नौर, करुणेश किन्नौर, ज्वाला देवी किन्नौर, ब्रिजनाथ नेपाल और प्रभुलाल पुत्र ज्योति लाल किन्नौर शामिल है।
घटनास्थल पर पत्थरों के गिरने से राहत एवं बचाव कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही है और रेस्क्यू ऑपरेशन को बार-बार रोकना पड़ा।
इससे मलबे में दबे लोगों के मिलने का इंतजार लंबा हो रहा है।घटनास्थल से नीचे जिस जगह बस के टुकड़े मिले है, वहां तक मलबा हटाने के लिए पहाड़ी को काटकर सडक़ बनाई गई।
इसके बाद अब जे.सी.बी. से मलबे में दबे लोगों को खोजने के प्रयास हो रहे है। लापता लोगों की तलाश के लिए स्निफर डॉग (खोजी) कुत्तो को पुलिस घटनास्थल पर ले गई।
सुबह के वक्त कुछ देर के लिए इनका इस्तेमाल किया गया और बादल में वापस भेज दिया गया।