मुख्य संवाददाता, धर्मशाला । टीएनआर
तपोवन में विधानसभा का 5 दिनी शीतकालीन सत्र सवालों व मुद्दों की गूंज से हंगामेदार रहने के आसार हैं, जिसके लिए स्टेज सेट हो चुका है।
चार उपचुनावों में मिली जीत के बाद सियासी रूप से चार्ज कांग्रेस पार्टी के विधायक महंगाई, रोजगार व कर्मचारियों के मसलों को लेकर सरकार पर हमलावर होने का अवसर नहीं छोड़ेंगे। विपक्ष के आक्रामक रुख का सामना करने के लिए जयराम सरकार पूरी तैयारी के साथ सत्र में उतरने की रणनीति तैयार करेगी।
भाजपा विधायक दल की बैठक आज शाम मिनी सचिवालय के सभागार में मुख्यमंत्री जयराम की अध्यक्षता में होगी। कांग्रेस के विधायक नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री की अगुवाई में होटल इंद्रप्रस्थ में मुद्दों को धार देंगे।
विधानसभा में गूंजेंगे 580 सवाल
शुक्रवार सुबह 11 बजे से शुरू हो रहे विधानसभा के पांच दिन के सत्र के लिए विधायकों की ओर से तारांकित व अतारांकित कुल 580 सवाल आए हैं। शनिवार को सत्र की कार्यवाही के बाद कैबिनेट बैठक भी प्रस्तावित है, जिसमें जेसीसी में लिए कुछ निर्णयों पर मुहर लग सकती है। मंगलवार को निजी सदस्य दिवस होगा।