
ऊना । टीएनआर
ऊना जिले में बेटे के चिट्टे के साथ गिरफ्तार होने का पता चलने पर सदमे में पिता की मौत हो गयी। डोढीवाला निवासी और मछली विभाग में डिप्टी डायरेक्टर योगेश गुप्ता ने पुलिस में शिकायत दी थी कि उनका 22 वर्षीय बेटा संयम दोपहर को कार लेकर बाजार गया था।
शाम को वह घर नहीं लौटा तो उन्होंने अपने स्तर पर बेटे की तलाश की, पर उसका कहीं पता नहीं चला तो पुलिस को बेटे की गुमशुदगी की जानकारी दी। पुलिस जांच में युवक के मोबाइल की लोकेशन ऊना के टाहलीवाल में मिली।
यह है पूरा मामला दरअसल, संयम अपने दोस्त के साथ कार में जा रहा था तो टाहलीवाल में पुलिस नाके पर उसने कार रोकने की बजाय बैक गियर में कार पीछे करने लगा. पुलिस ने बाद में कार को रोका।
तलाशी में कार के डैशबोर्ड से पॉलिथीन पाऊच में पुलिस को 3.13 ग्राम चिट्टा और अधजला नोट मिला है।थाने में पुलिस मामले की छानबीन कर रही थी तो युवक के पिता योगेश गुप्ता कुर्सी से अचानक गिर गए।
उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी। पुलिस का कहना है कि सदमे की वजह से उनकी मौत हुई है। ऊना पुलिस मामले की जांच कर रही है.