Monday, June 5, 2023

Public Portal Access Please Login/Register

This page is restricted. Please Login / Register to view this page.
HomeHimachal Pradeshठियोग में लगे बागवानी मंत्री गो-बैक के नारे

ठियोग में लगे बागवानी मंत्री गो-बैक के नारे

मंत्री के बयान से गुस्साए बागवानों एनएच-5 को किया जाम

शिमला | टीएनआर

ठियोग में संयुक्त किसान मंच और स्थानीय बागवानों ने शुक्रवार को बागवानी मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर का रास्ता रोका। मंत्री द्वारा दो दिन पहले दिए गए बयान से गुस्साए बागवानों ने उनके खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी की और गो-बैक के नारे लगाए। बागवानों ने जैसे ही पराला मंडी जा रहे बागवानी मंत्री का नेशनल हाईवे-5 पर काफिला रोका तो पुलिस के साथ भी उनकी तीखी झड़प और धक्का मुक्की हो गई।
इस दौरान मौके पर मौजूद स्थानीय एसडीएम और पुलिस ने बागवानों को शांत करने की कोशिश की। एनएच-5 को करीब 15 मिनट बंद रखने के बाद बागवानी मंत्री खुद गाड़ी से उतरे और संयुक्त किसान मंच व बागवानों से बातचीत की। तब जाकर यातायात को बहाल किया जा सका।

इस दौरान महेंद्र ठाकुर ने कहा कि उनकी मंशा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने की नहीं थी। उनके बयान को गलत ढंग से लिया जा रहा है। संयुक्त किसान मंच ने बागवानी से अपना बयान वापस लेने, एपीएमसी एक्ट को मूलभावना के हिसाब से लागू करने की मांग उठाई।  

उल्लेखनीय है कि बागवानी मंत्री ने ओपन में सेब बेचने की सलाह दी थी। इस पर प्रदेशभर के बागवान भड़क गए थे। इस दौरान राज्य के कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर, चौपाल के विधायक बलवीर वर्मा और एपीएमसी चेयरमैन नरेश शर्मा भी मौजूद रहें। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments