
ऊना
करूणामूलक आश्रितों को वन टाइम सेटलमेंट के तहत नियुक्तियां व पॉलिसी संशोधन की मांग को लेकर करुणामूलक संघ हिमाचल प्रदेश में ऊना जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन करते हुए रैली निकाली।
प्रदेश उपाध्यक्ष राहुल कुमार और सचिव रजत पठानिया की अगुवाई में रोष प्रदर्शन किया गया जिसके बाद सरकार को ज्ञापन भेजा गया।
संघ के दोनों पदाधिकारियों ने कहा कि करूणामूलक के आधार पर दी जाने वाली नौकरियां विगत 15 वर्षों से लटकी हुई हैं, लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहा है।
उन्होंने कहा कि समस्त विभागों, बोर्डों, निगमों में लंबित पड़े करूणामूलक आधार पर दी जाने वाली नौकरियों के केसों को वन टाइन सेटलमेंट के तहत सभी को एक साथ नियुक्तियां दी जाएं।
करूणामूलक आधार पर नौकरियां वाली पॉलिसी में संशोधन किया जाए, उसमें 62,500 एक सदस्य सालाना आय सीमा शर्त को पूर्ण रूप से हटा दिया जाए।
योग्यता के अनुसार आश्रितों को बिना शर्त के सभी श्रेणियों में नौकरी दी जाए। 5 प्रतिशत कोटा शर्त हटा दिया जाए, ताकि विभाग अपने तौर पर नियुक्तियां दे सकें।