
धर्मशाला । टीएनआर
हिमाचल में एक सितम्बर से रसोई गैस फिर महंगी हो गई है। तेल कंपनियों ने इस बार भी गैस सिलेंडर के दाम 25 रुपए बढ़ा दिए हैं।
ऐसे में रसोई गैस के दाम1 हज़ार रुपए के करीब पहुंच गए हैं। सितंबर में सूबे के घरेलू उपभोक्ताओं को गैससिलेंडर होम डिलिवरी सहित 987 रुपए में मिलेगा। वहीं कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 75 रुपए महंगा हुआ है।
सितम्बर में दाम 1848 रुपए रहेगा। सरकार घरेलू उपभोक्ताओं को सब्सिडी के तौर पर महज 31 रुपए उनके बैंक खातों में जमा करवाएगी।
बता दें कि अगस्त माह में भी घरेलू गैस के दाम 25 रुपए बढ़े थे। अगस्त महीने में घरेलू उपभोक्ताओं को गैस सिलेंडर के 956.50 रुपए दाम चुकाने पड़े थे, जबकि कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 5 रुपए घटे थे।
बीते माह उपभोक्ताओं को कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 1773 रुपए में मिला था।
2 माह में कीमत में 50 रुपए इज़ाफ़ा
बीते 2 माह से रसोई गैस के दाम में लगातार बढ़ाेतरी हो रही है। इस दौरान 50 रुपए दाम बढ़ चुके हैं। इससे पहले ही महंगाई की मार सह रहे आम लोगों की मुश्किलें और बढ़ गई हैं।