कोटशेरा कालेज में प्रथम वर्ष का छात्र था मृतक युवक

शिमला । टी एन आर
सोमवार रात को कोटशेरा कालेज, शिमला, में प्रथम वर्ष में पढ़ने वाले छात्र ने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर दी।
युवक का नाम संतोष कुमार (19 वर्ष) पुत्र धनीराम कुल्लू के भारदल का रहने वाला बताया जा रहा है। शिमला में युवक लोअर-सांगटी समरहिल कंवर निवास में किराए के कमरे में रहता था।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार रात के समय युवक ने खिड़की का पर्दा निकालकर कमरे में फंदा लगा लिया।
युवक के भाई के मुताबिक संतोष 15 दिन पहले ही घर से शिमला आया था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू करके आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुट गई है।