सोमवार दोपहर से मंगलवार दोपहर तक शुभ मुहूर्त

चंबा । टीएनआर
भरमौर स्थित पवित्र मणिमहेश झील में इस साल शाही स्नान का मुहूर्त 13 सितंबर सोमवार को दोपहर 3 बजकर 11 मिनट पर शुरू होगा और अगले दिन 14 सितंबर को मंगलवार दोपहर 1 बजकर 10 मिनट पर समाप्त होगा।
शुभ मुहूर्त शुरू होने से पहले डल झील पर चरपटनाथ चंंबा की छड़ी दशनामी आखाड़ा की छड़ी व संचूई के शिव चेले एक साथ झील में इकट्ठे होते हैं।
इस पवित्र घड़ी का नजारा देखने के लिए बड़ी संख्या में शिव भक्त यहां जुटते हैं। भक्त सारी रात भगवान शंकर का गुणगान व जागरण कर कैलाश पर्वत पर अलौकिक मणि के दर्शन कर पाते हैं।