संघ के प्रतिनिधिमंडल ने प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक को बताई मांगें

धर्मशाला । टीएनआर
जिला कांगड़ा शारीरिक शिक्षण संघ का प्रतिनिधिमंडल प्रधान सुभाष चंद्र की अध्यक्षता में धर्मशाला में प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक महेंद्र धीमान से अपनी मांगों को लेकर मिला। उनकी मुख्य मांगों में शारीरिक शिक्षकों की वरिष्ठता सूची जल्द बनाना, जिला एसएसए की मीटिंग बुलाना, एडीपीईओ का पद भरने के साथ-साथ कार्यालय की भी व्यवस्था करना शामिल रहीं। शिक्षा उपनिदेशक ने इन मांगों पर विचार करने की बात कही। प्रतिनिधिमंडल में बैजनाथ से ब्लॉक प्रधान पुष्पराज सोनी, रैत से संजू कुमार, धर्मशाला से दिनेश कुमार व वीर कुमार, पालमपुर से भीम चंद, भवारना से विकास अवस्थी, देहरा से सुरेंद्र सिंह व नगरोटा बगवां से प्रवीण कुमार आदि शामिल रहे