निषाद को हिमाचल आगमन पर लोगों ने पलकों पर बिठाया, हुआ भव्य स्वागत

विशेष संवाददाता ऊना । टीएनआर
टोक्यो पैरालंपिक में भारत की झोली में सिल्वर मैडल डालने वाले निषाद कुमार ने जैसे ही मैहतपुर में हिमाचल की धरती पर कदम रखा तो मां ने उसको गले लगा लिया। मां की आंखों में खुशी के आंसू छलक निकले। मानो यह पल कुछ देर के लिए मां और बेटे के प्यार के बीच थम गए।
शुक्रवार को निषाद का हिमाचल की धरती पर भव्य स्वागत किया गया। निषाद का मैहतपुर से लेकर घर तक ढोल नगाड़ों की थाप पर स्वागत किया गया। सैकड़ों लोगों ने उनका जगह-जगह स्वागत किया। कई संस्थाओं ने उन्हें उनकी इस उपलब्धि पर सम्मानित किया। हिमाचल के प्रवेश द्वार मैहतपुर पहुंचे निषाद का भव्य स्वागत किया गया। लोगों व संस्थाओं ने उनको शॉल-टोपियां और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
उनके काफिले में काफी संख्या में गाडिय़ां मौजूद रहीं और उनमें एक गाड़ी में उनके पिता रछपाल, मां पुष्पा देवी और बहन रमा देवी भी मौजूद रहीं। उनका कई जगहों पर स्वागत किया गया। निषाद ने जिला मुख्यालय पहुंच कर एम.सी. पार्क के शहीद स्मारक पहुंच कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। यहां भी उनका विभिन्न संस्थाओं द्वारा सम्मान किया गया।