Monday, May 29, 2023

Public Portal Access Please Login/Register

This page is restricted. Please Login / Register to view this page.
HomeHindiहिमाचल में अगले 10 दिन बंद रहेंगे स्कूल

हिमाचल में अगले 10 दिन बंद रहेंगे स्कूल

राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया निर्णय

कोरोना को लेकर लगी बंदिशे जारी रखने पर भी बनी सहमति

सिरमौर के राजगढ़ में नया स्वास्थ्य खंड कार्यालय खोलने को मंजूरी

शिमला

जयराम मंत्रिमंडल की शनिवार को आयोजित बैठक में स्कूल आगामी 10 दिन के लिए बंद रखने का निर्णय लिया गया।

यानी अब 14 सितंबर तक राज्य के सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। कैबिनेट ने कोरोना को लेकर लागू मौजूदा बंदिशों को यथावत जारी रखने का निर्णय लिया।

कैबिनेट में मुख्यमंत्री के बीते दिनों  विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के प्रवास के दौरान की गई घोषणाओं को लागू करने का निर्णय लिया गया।

मंत्रिममंडल ने लोक निर्माण विभाग में कनिष्ठ तकनीशियन (विद्युत) के 12 पदों को अनुबंध आधार पर सीधी भर्ती के माध्यम से भरने, ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत विकासखंड परागपुर, काजा, बैजनाथ और घुमारवीं में चालकों के 4 पदों को भरने, कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर में एसोसिएट निदेशक के 6 पदों को भरने, सिरमौर के पच्छाद क्षेत्र के विश्राम गृह भवन सराहां में अतिरिक्त तीन कमरों के निर्माण मंडी के बलद्वाड़ा में लोक निर्माण विभाग के नए विश्राम गृह के निर्माण को स्वीकृति, सिरमौर के शिलाई में लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में अतिरिक्त आवास के निर्माण का भी निर्णय लिया गया।

रानीताल में जल शक्ति विभाग का नया उप-मण्डल खोलने को स्वीकृति

मंत्रिमण्डल ने क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए मण्डी के कोटली में उप मण्डल (नागरिक) का सृजन करने, चम्बा की ग्राम पंचायत बाट के आधार गांव में पशु औषधालय खोलने के साथ औषधालय के प्रबन्धन के लिए आवश्यक पदों के सृजन व इन्हें भरने को स्वीकृति, जल शक्ति मंडल शाहपुर के अंतर्गत रानीताल में जल शक्ति विभाग का नया उप-मण्डल और इस उप-मण्डल के तहत ठाकुरद्वारा में नया अनुभाग खोलने, जल शक्ति उप-मण्डल उदयपुर के अन्तर्गत पण्डित जवाहर लाल नेहरू राजकीय आयुर्विज्ञान महाविद्यालय चम्बा के लिए जल शक्ति विभाग का नया उप-मण्डल खोलने, सुन्दरनगर विधानसभा क्षेत्र के चनोल में अटल आदर्श विद्यालय खोलने की स्वीकृति प्रदान की।

इसी तरह सिरमौर के राजगढ़ में नया स्वास्थ्य खंड कार्यालय खोलने के  साथ आवश्यक पद सृजित करने की स्वीकृति, मंत्रिमंडल ने जिला कुल्लू के नग्गर शिक्षा खण्ड मेें ग्राम पंचायत पिछलीधार के गलंग गांव में तथा शिक्षा खण्ड कुल्लू-2 में ग्राम पंचायत बस्तोरी के सराली गांव में नए राजकीय प्राथमिक पाठशाला खोलने, कांगड़ा के फतेहपुर क्षेत्र के ततवाली तथा ज्वाली क्षेत्र के नडोली में राजकीय उच्च पाठशाला को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में स्तरोन्नत करने तथा विभिन्न श्रेणियों के 12 पदों को सृजित कर भरने, शाहपुर में राजकीय माध्यमिक पाठशाला करेरी खास को राजकीय उच्च पाठशाला तथा नगरोटा बगवां में राजकीय उच्च पाठशाला जलोट को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में स्तरोन्नत करने और इनके सुचारू क्रियान्वयन के लिए आवश्यक पदों के सृजन को स्वीकृति दी।

चम्बा विधानसभा क्षेत्र में राजकीय प्राथमिक पाठशालाओं जंघी, धामग्रां, ओयाल तथा ककला को राजकीय माध्यमिक पाठशालाओं में स्तरोन्नत करने तथा विभिन्न श्रेणियों के 12 पदों को सृजन करने व भरने को स्वीकृति, मंडी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला क्योलीधार में वाणिज्य कक्षाएं आरम्भ करने, जिला मंडी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धदोह, बस्सी, बखली तथा देवधार में विज्ञान कक्षाएं आरम्भ करने, बिलासपुर के झण्डूता क्षेत्र में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गंधीर में आवश्यक पदों के सृजन के साथ विज्ञान कक्षाएं आरम्भ करने, कांगड़ा के अटल बिहारी वाजपेयी राजकीय महाविद्यालय तकीपुर में विज्ञान कक्षाएं आरम्भ करने, सोलन के दून क्षेत्र के राजकीय उच्च पाठशाला झाड़माजरी को वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में आवश्यक पदों के सृजन व भरने सहित स्तरोन्नत करने को स्वीकृति प्रदान की गई।

इसमें हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा के दो पदों को नियमित आधार पर हिमाचल प्रदेश संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2021 द्वारा सीधी भर्ती के माध्यम से भरने को स्वीकृति प्रदान की गई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments