10वीं व 12वीं कक्षा के 47 प्रतिशत बच्चे पहुंचे स्कूल

शिमला | टी एन आर
हिमाचल प्रदेश में लंबे समय बाद स्कूल खुल गए है। कैबिनेट और राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के निर्णय के अनुसार सोमवार को 10वीं और 12वीं कक्षा के बच्चे स्कूल आए।
पहले दिन सरकारी स्कूलों के 1,34,182 बच्चों में से 64,178 बच्चे यानी 47.82 प्रतिशत बच्चे स्कूल पहुंचे हैं। आधे से भी कम बच्चों की उपस्थिति यह बताती है कि बच्चे व परिजन अभी भी कोरोना से डरे हुए है।
कुल्लू जिला में सबसे ज्यादा 61 प्रतिशत बच्चे स्कूल आए, जबकि मंडी जिला में सबसे कम 36.46 प्रतिशत बच्चे स्कूल पहुंचे है।
मंगलवार और बुधवार को भी 10वीं और 12वीं कक्षा के बच्चे स्कूल आएंगे, जबकि वीरवार, शुक्रवार व शनिवार को नौवीं और 11वीं कक्षा के बच्चों को स्कूल बुलाया गया है।
प्रदेश के स्कूल अगस्त के दूसरे सप्ताह के बाद से बंद है। उस दौरान कई छात्रों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद शिक्षण संस्थान बंद कर दिए गए थे। तब से लेकर बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे है।