स्कूलों और आईटीआई में कोरोना संक्रमण के आए नए 52 मामले
हिमाचल के पुलिस महानिदेशक ने पड़ोसी राज्य के डीजीपी को लिखा पत्र

शिमला
हिमाचल के शिक्षण संस्थानों में छात्र-छात्राएं काफी संख्या में कोरोना की गिरफ्त में आ रहे है। प्रदेशभर में शनिवार को कोरोना के 356 नए मामले आए इनमे 52 स्कूल और आईटीआई छात्रों के बताए जा रहे ।
एक दिन पहले भी 32 छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इसे देखते हुए सरकार स्कूल खुले रखने या बंद करने के फैसले पर पुनर्विचार करेगी।
शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने बताया कि राज्य मंत्रिमंडल की अगली बैठक में कोरोना का रिव्यू किया जाएगा। इसके लिए शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग को प्रेजेंटेशन देने को कहा गया है।
उन्होंने सभी स्कूलों को कोरोना नियमों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए है। देश व दुनिया में कोरोना की तीसरी लहर में सबसे ज्यादा बच्चों के ही संक्रमित होने की संभावना जताई है।
बावजूद इसके राज्य में बीते दो अगस्त से स्कूल खोल दिए गए है। 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षा के बच्चे बुलाए गए स्कूल
अभी 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षाओं के बच्चों को ही स्कूल बुलाया गया है। स्कूलों के अलावा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) भी खुले है।
स्कूलों और आईटीआई दोनों में बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे है।
दूसरी लहर में भी इसी तरह पॉजिटिव आए थे बच्चे प्रदेश में जब से स्कूल खुले हैं, उसके बाद बच्चे कोरोना की गिरफ्त में आ रहे हैं।
कोरोना की दूसरी लहर से पहले भी इसी तरह स्कूली छात्र कोरोना की चपेट में आए थे। इसलिए परिजन भी अपने बच्चों को स्कूल भेजने में असहज महसूस कर रहे है। स्कूलों में आधे से भी कम बच्चे पहुंच रहे है।
भयावह होती जा रही स्थिति
प्रदेश में प्रतिदिन कोरोना के कारण स्थिति भयावह होती जा रही है। राज्य में बीते 26 जुलाई को कोरोना के एक्टिव केस 858 रह गए थे, जो शनिवार को बढक़र 1949 हो गए है।
पुजारली स्कूल में एक साथ 9 छात्र पॉजीटिव पाए गए है। आईटीआई टिक्कर में भी छात्र पॉजिटिव पाया गया है। पुजारली स्कूल को माइक्रो कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है।