राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा जारी की गई अधिसूचना

शिमला
हिमाचल में कोरोना के ताजा हालात को देखते हुए राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एसडीएमए) ने आठवीं कक्षा के बच्चों को भी स्कूल बुलाने का निर्णय लिया है। इसे लेकर सूबे के मुख्य सचिव एवं एसडीएमए के चेयरमैन राम सुभाग सिंह द्वारा शुक्रवार को अधिसूचना जारी कर दी गई है। इसके मुताबिक 11 अक्टूबर से सभी कार्य दिवस पर आठवीं कक्षा के बच्चों को भी स्कूल बुलाया जाएगा।बता दें कि अब तक नौवीं से बारहवीं कक्षा के बच्चे स्कूल आ रहे हैं। सप्ताह के पहले तीन दिन दसवीं और बारहवीं कक्षा तथा सप्ताह के आखिरी तीन दिन नौवीं और ग्यारहवीं के बच्चे स्कूल बुलाए जा रहे है। एसडीएमए ने राज्य में कोरोना कि संक्रमण दर कम होने के बाद आठवीं कक्षा के लिए भी स्कूल खोल दिए गए है। इसे लेकर शिक्षा विभाग द्वारा जल्द एसओपी जारी की जाएगी।