कोरोना के मामले नहीं थमे तो 10 अगस्त के बाद आरटीपीसीआर रिपोर्ट की जा सकती है अनिवार्य
राज्य मंत्रिमंडल की मंगलवार देर शाम आयोजित बैठक में लिया गया निर्णय

शिमला: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए हिमाचल में सैलानियों के लिए आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट साथ लाने की एडवाइजरी दी जाएगी। सदन के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में मंगलवार देर शाम आयोजित राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया।
सैलानियों को 72 घंटे पहले की आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट साथ लाने को कहा जाएगा। इसे लेकर राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा बुधवार को विस्तृत आदेश जारी किए जाएंगे। बताया जा रहा है कि 10 अगस्त के बाद भी कोरोना के मामले नहीं रुके तब आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट को अनिवार्य किया जाएगा।
मंत्रिमंडल ने कोरोना के बढ़ते मामलों पर भी चिंता जाहिर की है, क्योंकि प्रदेश में बीते 26 जुलाई को कोरोना के एक्टिव केस 858 रह गए थे, जो अब बढ़कर 1300 से ज्यादा हो गए है। इसे देखते हुए प्रदेश में सावन के महीने में होने वाले विभिन्न मेलों के आयोजनों पर भी बंदिशें लगाई जा सकती है। इसे लेकर अंतिम निर्णय मंत्रिमंडल की अगली बैठक में लिया जा सकता है।
चौपाल अस्पताल में दोगुना होगी बिस्तरों की संख्या
मंत्रिमंडल ने चौपाल सिविल अस्पताल में बिस्तरों की संख्या दोगुनी करने और चिकित्सकों व पैरा मेडिकल स्टाफ के 45 पदों को भरने की मंजूरी प्रदान की है। इसी तरह पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के साथ कार्यरत अधीक्षक को एक साल के लिए पुनः रोजगार देने का निर्णय लिया गया। इस दौरान पुलिस लाइन मंडी के पुराने भवनों के स्थान पर नए भवन निर्मित करने तथा जिला के पुलिस कप्तान का कार्यालय भी नए भवन में स्थानांतरित करने का निर्णय लिया गया है।
शहीद के नाम से जाना जाएगा बड़ागांव स्कूल
शिमला के बड़ागांव स्कूल का नाम शहीद सतीश कुमार के नाम पर रखने का फैसला हुआ। सतीश कुमार जुलाई 2001 में जम्मू कश्मीर में ऑपरेशन रक्षक के दौरान शहीद हुए थे। बिलासपुर जिला के भेढ़ स्कूल का नाम शहीद प्रताप सिंह के नाम पर रखने का निर्णय भी हुआ। किन्नौर जिला में एक पर्वत का नाम माउंट आईबेक्स रखने का निर्णय भी कैबिनेट में लिया गया।