केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गए केके पंत,
चार अन्य आईएएस अधिकारियों को सौंपा उनके विभागों का दायित्व

शिमला
हिमाचल कॉडर के 1993 बैच के आईएएस अधिकारी केके पंत के केंद्रीय प्रतिनिधि पर जाने के बाद राज्य सरकार ने उनके विभागों का दायित्व चार अन्य आईएस को सौंपा है।
सलाहकार (स्वास्थ्य) न्यू दिल्ली शिमला अतिरिक्त मुख्य सचिव निशा सिंह को आयुर्वेदा का कार्यभार सौंपा गया है। इसी के साथ डॉ अजय कुमार शर्मा आयुर्वेदा के अतिरिक्त कार्यभार से मुक्त हो गए हैं।
अतिरिक्त मुख्य सचिव सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग संजय गुप्ता को वित्त आयुक्त (अपील), सलाहकार मॉनिटरिंग और कोआर्डिनेशन प्रबौध सक्सेना को विज्ञान पर्यावरण एवं प्रौद्योगिकी विभाग तथा प्रधान सचिव जनजातीय विकास डॉ ओंकार शर्मा को राजस्व विभाग का दायित्व सौंपा गया है।
कमलेश कुमार पंत नेशनल फार्मास्यूटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी डिपार्टमेंट ऑफ़ फार्मास्यूटिकल न्यू दिल्ली चेयरपर्सन के तौर पर ज्वाइन करेंगे।
ओंकार शर्मा के चार बार बदल दिए विभागजयराम सरकार ने डॉ.ओंकार शर्मा का दो महीने के भीतर चौथी बार विभाग बदला है।
सरकार कभी उन्हें किसी विभाग है तो उसके कुछ ही दिनों बाद वापस ले लिया जाता है। इससे पहले सरकार ने उन्हें आर्युवेद विभाग का दायित्व दिया था।
सरकार के आदेश न मानने वाले कुछ डॉक्टरों द्वारा ज्वाइन न करने पर ओंकार शर्मा ने जब उनके खिलाफ कार्रवाई की तो सरकार ने उनसे आयुर्वेद विभाग ही वापस ले लिया।