झटका : व्यावसायिक गैस सिलेंडर 36 रुपए महंगा

धर्मशाला। टीएनआर
हर महीने की पहली व 15 तारीख को गैस सिलेंडर के दाम की समीक्षा करने वाली गैस कंपनियों ने इस बार एक अक्तूबर को घरेलू गैस सिलेंडर के दाम न बढ़ाकर घरेलू उपभोक्ताओं को राहत दी है, परन्तु व्यावसायिक गैस के दाम में बढ़ोतरी कर कारोबार वर्ग को झटका जरूर दिया है।
इस कारण हिमाचल मेंं व्यावसायिक गैस सिलेंडर का दाम 36 रुपए बढ़कर 1908 रुपए हो गया है। बीते माह व्यावसायिक गैस सिलेंडर के दाम में 75 रुपए की बढ़ोतरी हुई थी।
घरेलू गैस के दाम सितंबर माह के मुताबिक ही 960 से 987 रुपए के बीच रहेंगे। इसमें डिलीवरी शुल्क भी शामिल है। घरेलू उपभोक्ताओं को सब्सिडी के तौर पर 31 रुपए उनके बैंक खातों में जमा होंगे जाएंगे।