कार्मिक विभाग ने अधिसूचना जारी की

शिमला, टीएनआर
अनिल खाची को राज्य चुनाव आयुक्त बनाने के बाद हिमाचल सरकार ने वीरवार को नए मुख्य सचिव की तैनाती भी है। नए मुख्य सचिव के पद पर 1987 बैच के अतिरिक्त मुख्य सचिव राम सुभग सिंह को तैनात किया गया है।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की ओर से मुख्य सचिव की नियुक्ति पर मुहर लगने के बाद कार्मिक विभाग ने वीरवार दोपहर बाद राम सुभग सिंह को मुख्य सचिव नियुक्त करने की अधिसूचना जारी कर दी।
राम सुभग सिंह वर्तमान में अतिरिक्त मुख्य सचिव के पद पर इंडस्ट्री, परिवहन और श्रम, रोजगार जैसे अहम महकमो का जिम्मा संभाल रहे थे।
आरडी धीमान को इंडस्ट्री, जगदीश चंद्र को ट्रांसपोर्ट का जिम्मा
सरकार ने 1988 बैच के आईएएस अधिकारी आरडी धीमान को अतिरिक्त मुख्य सचिव इंडस्ट्री, श्रम और रोजगार तथा 1991 बैच के आईएएस अधिकारी जगदीश चंद्र को अतिरिक्त मुख्य सचिव ट्रांसपोर्ट और एमडी, रोपवे एंड रैपिड ट्रांसपोर्ट सिस्टम डिवलपमैंट कारपोरेशन लगाया है।
राज्य के मुख्य चुनाव आयुक्त बनाए गए निवर्तमान मुख्य सचिव अनिल खाची की स्वैच्छिक रिटायरमैंट को भी सरकार ने मंजूरी दे दी है।