प्रदेशभर में 261 सड़के बंद
बारिश से 12 मकान और 15 गौशालाओं को नुकसान



शिमला | टी एन आर
हिमाचल में भारी बारिश से 261 सडक़ें वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गई है। जिला शिमला में 160 सडक़े, मंडी में 39, सिरमौर में 32, बिलासपुर में 7, हमीरपुर में 6 कुल्लू 6 और सोलन जिला में भी 6 सडक़े बंद पड़ी है।
इससे लोगों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर आने-जाने और सेब सहित दूसरी सब्जियों को मंडियों तक पहुंचाने में कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है।
12 मकान, 15 गौशाला को नुकसानबीते 24 घंटे के दौरान बारिश से 12 मकान और 15 गौशालाओं को नुकसान हुआ है।इसी के साथ सरकारी और गैर सरकारी संपत्ति को 1107 करोड़ का नुकसान हो चुका है।
अकेले पीडब्ल्यूडी की 684 करोड़ की संपत्ति बरसात में तबाह हो गई है। बरसात में अब तक 434 लोगों जान भी जा चुकी है।
सडक़ दुर्घटना में 215 लोगों की जान, भूस्खलन से 54, बाढ़ व बादल फटने से 11, पानी में डूबने से 37, आग लगने से 6, सांप के काटने से 22, बिजली का करंट लगने से 10, घरों की छत, मकान से गिरने 55 तथा 25 लोगों की जान अन्य कारणों से गई है।